महाराष्ट्र में हत्या कर शव को दफनाने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में तीन लोगों को पिछले साल दिसंबर में एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या करने और अपराध छुपाने के लिए शव को दफनाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है।
महाराष्ट्र में हत्या कर शव को दफनाने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
Published on
महाराष्ट्र के नागपुर शहर में तीन लोगों को पिछले साल दिसंबर में एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या करने और अपराध छुपाने के लिए शव को दफनाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अजय देवगन अभिनीत 2015 की फिल्म ''दृश्यम" से प्रेरित आरोपियों ने यहां कापसी इलाके के एक ढाबे के पिछले हिस्से में पंकज दिलीप गिरामकर के शव को उसकी मोटरसाइकिल के साथ दफना दिया था। 
गिरामकर हल्दीराम कंपनी में बतौर इलेक्ट्रिशियन काम करता था। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) नीलेश भारने ने रविवार को यहां बताया कि मुख्य आरोपी ढाबे के मालिक अमरसिंह उर्फ लालू जोगेंद्रसिंह ठाकुर (24) का गिरामकर की पत्नी के साथ कथित तौर पर प्रेम संबंध था। 
ठाकुर से अपनी पत्नी को दूर रखने के लिए गिरामकर पड़ोस के वर्धा जिले में रहने चला गया था। वह 28 दिसंबर को ढाबे पर पहुंचा और आरोपी से प्रेम संबंध खत्म करने को कहा। इसके चलते दोनों के बीच झगड़ा हो गया और ठाकुर ने हथौड़े से गिरामकर के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। 
अधिकारी ने बताया कि ठाकुर ने रसोइये और अन्य सहयोगी की मदद से 10 फुट का एक गड्ढा खुदवाकर गिरामकर के शव को दफना दिया था। पुलिस ने ठाकुर, उसके रसोइये मनोज उर्फ रामप्रवेश तिवारी (37) और अन्य सहयोगी तुषार राकेश डोंगरे (28) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 302 , 201 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। 

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com