दरअसल, शनिवार को दक्षिण 24 परगना के रैदिघी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि बीजेपी सत्ता में आते ही एनआरसी और सीएए लागू करेगी और लोगों को यहां से जाने के लिए मजबूर करेगी। उन्होंने कहा, 'वे पश्चिम बंगाल और इसके लोगों को बांट देंगे। याद रखिए कि उन्होंने कैसे 14 लाख बंगालियों और 2 लाख बिहारियों के नाम एनआरसी से हटा दिए हैं।'