Panjab University पर जगदीप धनखड़ के बयान पर बवाल, AAP ने बताया BJP का एजेंडा

Jagdeep Dhankhar
Jagdeep Dhankhar
Published on

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के पंजाब यूनिवर्सिटी (Panjab University) के पर आए बयान को लेकर सियसी गर्माहट बढ़ गई है। दरअसल उपराष्ट्रपति ने कुछ दिनों पहले बयान दिया था कि पीयू में हरियाणा का भी हिस्सा है। इसे लेकर वे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से बात करेंगे, ताकि हरियाणा के कॉलेजों को एफिलिएशन दिया जा सके। इसके विरोध में AAP के प्रवक्ता मालविंदर कंग ने कहा कि वो उपराष्ट्रपति होकर BJP के नेता की तरह बात ना करें।

AAP का BJP पर हमला

AAP प्रवक्ता मालविंदर कंग ने कहा कि उपराष्ट्रपति का बयान बीजेपी के एजेंडे को आगे बढ़ाने वाला है। उन्होंने कहा कि क्या अब इस मामले को लेकर पंजाब बीजेपी उपराष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़ के घर के बाहर धरना देगी। मालविंदर कंग ने कहा पंजाब यूनिवर्सिटी पंजाब की सिरमौर संस्था है। सवाल ही पैदा नहीं होता कि इससे किसी दूसरे राज्य को हिस्सा दिया जाए।

खट्टर की मांग से शुरू हुआ था विवाद

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी में पंजाब और हरियाणा के शेयर को लेकर बैठक हुई थी। जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मांग की थी कि हरियाणा के कॉलेजों भी पीयू से अफिलिएट हो। उनकी तरफ से कहा गया था कि पंजाब पुनर्गठन अधिनियम-1966 के तहत हरियाणा का भी पीयू में हिस्सा था लेकिन 1973 में इस हिस्से को खत्म कर दिया गया था।

ऐसे में अब वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटिज में प्रदेशों के कॉलेजों की संबद्धता हो रही है तो हरियाणा के कॉलेजों की संबद्धता भी पीयू से की जानी चाहिए। इसे लेकर पंजाब के सीएम फगवंत मान ने साफ मना कर दिया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com