मृतका परमिंदर कौर शराब के नशे में थी और गुरुद्वारा परिसर में सरोवर के पास शराब का सेवन कर रही थी। वारदात रविवार रात को हुई। आरोपी निर्मलजीत सिंह सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया, प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि धार्मिक भावनाएं आहत होने पर आरोपी ने महिला को गोली मार दी, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।