राजस्थान में गहलोत और पायलट के बीच के मतभेद तो खत्म करने के बाद सीएम ने बड़ा एलान कर दिया है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने है इसलिए गहलोत ने अपना जादू चलाना शुरु कर दिया है। उन्होंने एलान किया है कि रजस्थान में 100 यूनिट तक सबका बिजली बिल माफ किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके बताया कि 100 यूनिट की मुफ्त बिजली के बाद अगले 100 यूनिट पर स्थाई शुल्क, फ्यूल सरचार्ज और बाकी के अन्य शुल्क माफ होंगे।
100 यूनिट तक सभी को बिजली फ्री
गहलोत ने बताया कि महंगाई राहत शिविरों के दौरान जनता से बात करने पर उन्हें ये सलाह दी गई कि राजस्थान में बिजली बिलों में स्लैब के हिसाब से दी गई छूट में बदलाव किया जाना चाहिए। इस पर अमल करते हुए गहलोत सरकार ने 100 यूनिट तक सभी को बिजली फ्री करने का तोहफा दिया। उन्होंने बताया कि इस फैसले के लिए मई महीने में बिजली बिलों में आए फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी जनता ने अपनी सलाह दी और इसी के आधार पर आगे की 100 यूनिट बिजली पर फैसला लिया गया।
ट्वीट करते हुए सीएम दी जानकारी
ट्वीट करते हुए गहलोत ने बताया कि हर महीने राजस्थान के नागरिकों को 100 यूनिट तक बिजली पूरी तरह मुफ्त मिलेगी। उन्हें पहले की तरह शुरुआती 100 यूनिट बिजली के इस्तेमाल के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। ये लाभ सिर्फ किसी वर्ग विशेष के लिए नहीं है। बल्कि 100 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने वालों को ही इसका लाभ मिलेगा। यानी चाहे जितनी भी बिजली इस्तेमाल की जाए, शुरुआती 100 यूनिट बिजली सभी के लिए पूरी तरह से फ्री रहेगी और उसके लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।
योजना को चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा
दूसरी तरफ इस योजना को विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकी कांग्रेस पार्टी ने मुफ्त बिजली का ऐलान कर्नाटक में भी किया था और इसका उन्हें फायदा भी मिला और कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी को बड़ी जीत मिली। इसी साल आने वाली नवंबर और दिसंबर महीने में राजस्थान में भी विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी मुफ्त बिजली के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाने की तोशिश कर रही है।

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।इसका स्वामित्व पंजाब केसरी समूह के पास है।