राजस्थान के नागौर कोर्ट के बाहर दिनदहाड़े हत्याकांड को अंजाम दिया गया। सोमवार को एक मामले में गवाही देने पहुंचे हरियाणा के गैंगस्टर संदीप सेठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। नागौर में दिनदहाड़े हुए इस गैंगवार की जिम्मेदारी कौशल चौधरी और बंबिहा गैंग ने ली है।
गैंगवार के कुछ घंटों बाद ही कौशल चौधरी और बंबिहा गैंग ने शूटआउट को लेकर फेसबुक पोस्ट की है। और गैंगवार की जिम्मेदारी ली। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल और NIA ने UAPA के तहत FIR दर्ज की है। कौशल चौधरी और बंबिहा गैंग लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के विरोधी गैंग में से है।

कोर्ट में पेशी के दौरान संदीप सेठी की हत्या
गैंगस्टर संदीप सेठी को सोमवार को उस वक्त गोलियों से छलनी कर दिया गया, जब वह किसी मामले में नागौर कोर्ट में गवाही के लिए पहुंचा। कोर्ट के पास पहुंचते ही एक काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार शूटर्स ने अंधाधुंध कई राउंड फायरिंग की। गोलियां लगते ही संदीप सेठी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
गोलीबारी में गैंगस्टर के तीन साथी और एक अधिवक्ता समेत चार लोग घायल हो गए। हमले में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जोधपुर रेफर कर दिया गया। वहीं हत्याकांड के बाद बदमाशों को ढूंढने के लिए पुलिस ने नागौर के आसपास नाकाबंदी कर दी। सभी शूटर्स हरियाणा के बताया गए थे।