राजस्थान में कोटा के बहुचर्चित बदमाश रणवीर चौधरी हत्याकांड में मुख्य आरोपी मनीष साड़ीवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद से ही फरार चल रहे इस बदमाश के खिलाफ पुलिस ने 25000 रुपये का इनाम घोषित किया था। कोटा पुलिस करीब चार साल से इस बदमाश की तलाश कर रही थी। रणबीर चौधरी हत्याकांड में नौ आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
हर बार पुलिस को चकमा देने में सफल रहा मनिष
खुद मनीष साड़ीवाल भी कई बार पुलिस के चंगुल में फंसा, लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया। कोटा पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को भगोड़े बदमाश मनीष साड़ीवाल के बारे में पुख्ता इनपुट मिले थे। इसमें बताया गया था कि उसकी लोकेशन फिलहाल बारां में है। यह सूचना जयपुर ग्रामीण पुलिस को दी गई। इसके बाद इसी इनपुट के आधार पर जयपुर ग्रामीण पुलिस ने टीम बनाई और घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।
मनिष से पुछताछ कर रही पुलिस

इसके बाद पुलिस उसे जयपुर लेकर आई और जरूरी औपचारिकताओं के बाद कोटा पुलिस को सौंप दिया है। कोटा पुलिस अब इस बदमाश से पूछताछ कर रही है। बता दें कि पिछले दिनों भानू गैंग के सरगना भानू की हत्या हो गई थी। इसके बाद गैंग कमान रणवीर चौधरी के पास आ गई। इसके बाद कुछ ही दिन में खनन से लेकर रंगदारी तक के क्षेत्र में रणवीर चौधरी की तूंती बोलने लगी। वहीं राइवल शिवराज गैंग को काफी नुकसान होने लगा।
रणबीर श्रीनाथपुरम स्टेडियम के आसपास घूम रहा था
इसके बाद राइवल गैंग के मनीष साड़ीवाल समेत कुल दस बदमाशों ने 12 दिसंबर 2019 की शाम साढ़े सात बजे आरके पुरम थाना क्षेत्र में रणवीर चौधरी को घेर लिया। उस समय रणबीर श्रीनाथपुरम स्टेडियम के आसपास घूम रहा था। इन बदमाशों रणवीर को अकेला देखकर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस वारदात में शामिल रहे पीर मोहम्मद उर्फ पीरु, मोहम्मद अनीस उर्फ टिंकू, शिवराज सिंह उर्फ कालिया, लोकेश सोनी उर्फ कालू, गौरव शर्मा उर्फ गोलू, शराफत अली, विक्रम सिंह, मोहम्मद मंसूर ,रशीद अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
लेकिन काफी प्रयास के बाद भी मनीष पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। इसी मामले में अभी तीन और बदमाश हारुन, अजय सिंह उर्फ अज्जू बना और महेश फरार चल रहे हैं। इन बदमाशों के खिलाफ भी कोर्ट से वारंट जारी हो चुका है। वहीं पुलिस ने भी इनके खिलाफ 25-25 हजार का इनाम घोषित है।