कांग्रेस नेता और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को देश, सेना एवं नौजवानों के भविष्य के हित में नहीं बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अहंकार छोड़कर इस योजना को वापस लेने की मांग की है। हुड्डा ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, केंद्र सरकार को इस योजना को तुरंत वापस लेना चाहिए क्योंकि यह योजना देश, फौज एवं नौजवानों के भविष्य के हित में नहीं हैं। उन्होंने मोदी से आग्रह किया कि अहंकार छोड़े और देश के नौजवानों एवं फौज के मन की बात भी सुने।
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस कभी फौज को कमजोर नहीं होने देगी और इसे कमजोर करने वाले हर कदम का वह विरोध करेगी और देश की सुरक्षा, फौज को कमजोर एवं नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, वह राष्ट्रभक्ति के नाम पर वोट तो बंटोरना चाहती है लेकिन नौजवानों की देशभक्ति उसके समझ में नहीं आती और उसने युवाओं के जज्बे का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि देश के नौजवान सेना में संविदा के नाम पर नहीं, वे देश की सेवा के लिए फौजी बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि, जब देश चारों ओर से दुश्मनों से घिरा हुआ हैं एक तरफ चीन एवं एक तरफ पाकिस्तान है और इस योजना के आधार पर हमारी फौज की संख्या धीरे धीरे कम होगी।