देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Rajasthan: 12 अप्रैल यानि आज राजस्थान के दौसा जिले में PM मोदी का रोड शो होगा। दौसा सचिन पायलट का गढ़ माना जाता है। PM मोदी का साथ देने प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा भी रोड शो में शामिल होंगे। वहीं इस रोड शो के चलते दौसा जिले के कई रास्ते बंद रहेंगे।
Highlights
PM मोदी राजस्थान के दौसा जिले में आज 12 अप्रैल को रोड शो करेंगे। दौसा सचिन पायलट का गढ़ माना जाता है। PM मोदी BJP प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के लिए वोट मांगेंगे। इसे लेकर पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर है। रोड शो के दौरान लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए वाहनों का रूट बदला गया है। ऐसे में पीएम के रोड शो के चलते दौसा शहर में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। मोदी आज दौसा शहर के गांधी सर्किल से गुप्तेश्वर रोड तक भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे। पीएम के रोड शो को देखते हुए दौसा एसपी रंजीता शर्मा ने जिला यातायात पुलिस को रूट डायवर्ट करने के निर्देश दिए।
SP रंजीता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दौसा शहर में PM के रोड शो को लेकर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए आगरा, भरतपुर और सिकंदरा से जयपुर जाने वाले वाहनों को भांडरेज से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से होते हुए बड़कापाड़ा, कोथून होते हुए जयपुर जाना होगा। जयपुर से आगरा, भरतपुर, सिकंदरा जाने वाले वाहनों को कोथून, बड़कापाड़ा, भांडारेज होते हुए सिकंदरा भरतपुर के लिए जाना होगा।
इसके अलावा जिन वाहनों को दिल्ली, मनोहरपुर की तरफ से आगरा, भरतपुर या लालसोट जाना है. उन्हें जयपुर, कोथून होते हुए बड़कापाड़ा, लालसोट, भांडारेज, महुवा से भरतपुर जाएंगे। इसी प्रकार जिन वाहनों को लालसोट से मनोहरपुर जाना है। उन्हें कोथून जयपुर होते हुए मनोहरपुर जाना होगा. साथ ही जयपुर से दिल्ली जाने वाले वाहनों को नेशनल हाइवे 8 का इस्तेमाल करना पड़ेगा।