अक्सर देखा गया है कि जब भी चुनाव के मैदान पर राजनेता खड़ा होता है तो वह हमेशा बड़े-बड़े वादे जनता से करतेे हैं। हालांकि उसमें से कुछ वादे तो वादे ही बन जाते हैं क्योंकि वह पूरे नहीं होते। उसके बाद जब जनता को लगता है कि नेताओं ने चुनाव के दौरान जो वादे बोले थे वह पूरे नहीं हुए तो वह शोर मचाने लगती है।

जनता सोशल मीडिया और बाकी दूसरे माध्यम के जरिए अपनी बात और प्रदर्शन करती है। लेकिन मेक्सिको में ऐसा कुछ देखने को मिला है जिसे देखकर आप सब हैरान रह जाएंगे। दरअसल वहां के एक सांसद ने वादे पूरे नहीं किए थे जिसके बाद मेक्सिको की जनता ने उस सांसद को महिला के कपड़े पहना दिए और उसे पूरे शहर में घुमा दिया।
यह मामला मेक्सिको का है
दक्षिण मेक्सिको का यह मामला है। सोशल मीडिया पर मेक्सिको के जेवियर जिमेनेज का वीडियाे खूब वायरल किया जा रहा है। मेयर इस वीडियो में घाघरा और चोनी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। मेक्सिकन अखबार के अनुसार, स्थानीय नगर निगम के एक ओर अधिकारी लुईस टॉन को महिलाओं के कपड़े पहनाकर वहां के स्थानीय लोगों ने पूरे बाजार में घुमाया है।
जनता उनके पीछे पोस्टर लेकर घूम रही थी
मेयर साहब और लुईस को जब बाजार में घुमाया जा रहा था तब उनके पीछे पोस्टर लेकर जनता भी घूम रही थी। लोगों के हाथ पोस्टर पर लिखा हुआ था कि ये अपने वादे पूरे नहीं कर सके। वहां के स्थानीय अखबार की खबर के अनुसार, जनता से जेवियर जिमेनेज ने वादा किया था कि वह शहर में पानी की व्यवस्था सुधारने के लिए 3 मिलियन पेसो यानी करीब 1 करोड़ 8 लाख रूपए आवंटित करेंगे। लेकिन उन्होंने अपना यह वादा पूरा नहीं किया।
भेड़ की तरह बाल मुंडवा देने की भी लोगों ने धमकी दी
San Andrés Puerto Rico की जनता ने आरोप लगाया है कि जेवियर ने 3 मिलियन पेसो का घोटाला किया है। इतना ही नहीं मेयर जेवियर को लोगों ने धमकी दी है कि अगर उन्होंने दूसरी बार भी वादा पूरा नहीं किया तो वह सब उनके बाल भेड़ की तरह मुंडवा देंगे। खबरों के अनुसार उन्हें चार दिन तक लोगों ने बंधक बनाए रखा।