सांप का रंग पर है बिल्ली, क्या कभी देखा है ऐसा जीव, फोटो देखकर उड़े सभी के होश

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही फोटो वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद आप के दिमाग में भी ये सवाल आएगा, ये बिल्ली है लेकिन इसका कलर सांप की तरह क्यों लग रहा है।
सांप का रंग पर है बिल्ली, क्या कभी देखा है ऐसा जीव, फोटो देखकर उड़े सभी के होश
Published on
विज्ञान भले ही कितना भी आगे चला गया हो लेकिन इसी दुनिया में अभी भी कई सी ऐसी चीज है जिसका खोज होना बाकि है। आज तक आपने बहुत से जानवरो को देखा होगा और ये भी हो सकता है कि आपने आधिको को नहीं देखा होगा। एक जानकारी के अनुसार दुनिया में जीव जंतुओं की संख्या क़रीब 87 लाख प्रजातियां हैं लेकिन इनमें से कई की पहचान आज तक नहीं हो सकी है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही फोटो वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद आप के दिमाग में भी ये सवाल आएगा, ये बिल्ली है लेकिन इसका कलर सांप की तरह क्यों लग रहा है। वायरल हो रहे फोटो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली है लेकिन दावा किया जा रहा है ये बेहद दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली है। जिसको शायद ही कोई जनता है। 
ट्विटर पर वायरल हो रहे पोस्ट के कैप्शन पर लिखा है "सर्पेंस कैटस पृथ्वी पर बिल्ली के समान दुर्लभ प्रजाति है। ये जानवर अमेज़ॅन वर्षावन के कठिन क्षेत्रों में रहते हैं, और इसलिए उनका अपेक्षाकृत कम अध्ययन किया जाता है। साँप की जैसे दिखने वाली बिल्ली की पहली छवियां केवल 2020 में दिखाई दीं। इसका वजन 4 पत्थर यानी 25 किलो के बराबर है। 
इस वायरल हो रही फोटो को सीसीएल मीडिया पर @Kamara2R नाम के अकॉउंट से शेयर किया गया है। किसी को इस पर विश्वास नहीं हो रहा है इससे पहले आज तक किसी ने इस असामान्य दिखने वाली बिल्ली को नहीं देखा है। वायरल पोस्ट के निचे कुछ सोशल मीडिया यूजर ये भी लिख रहे है "ये फोटो फोटो शॉप से बनाया गया है"। ज्यादातर यूजर लिखते है "ये फेक है"। इसके साथ कुछ और भी यूजर लिखते है "अच्छा कोशिश किया है"। 
आपको बताए दे कि इस फोटो की जांच के लिए जानवरों के विशेषज्ञों के पास भेजा गया है। बिल्ली के ऊपर पैटर्न काफी हद तक गोल्ड रिंग्ड कैट स्नेक से मिलता है लेकिन ये नहीं कहा जा सकता है कि ये अमेजन स्नेक कैट है क्योंकि इसका को पक्का साबुत अभी तक नहीं मिला है। 

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com