वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने दुनिया भर में तबाही मचा रखी है। बेशक कोविड-19 माहवारी ने दुनिया के लोगों को घुटनों पर ला दिया है,मगर छत्तीसगढ़ में एक पति पत्नी ने इस बीच कुछ ऐसा कर दिखाया जिससे हर कोई हैरान रह गया है। जी हां दरअसल कोरोना वायरस के बीच महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। अब इस कपल ने जुड़वा बच्चों को नाम करोना और कोविड रख दिया है।

वैसे तो इन दो शब्दों ने दूसरें के मन में खौफ और तबाही पैदा कर दी है। मगर यह दंपत्ति ऐसे हैं जिन्होंने हमेशा- हमेशा के लिए इन शब्दों को अपने जीवन में अपना लिया है। बता दें कि इन जुड़वा बच्चों का जन्म कोरोना वायरस के दौरान लॉकडाउन में 26 -27 मार्च की रात को रायपुर के एक सरकारी अस्पताल में हुआ है।

जुड़वा बच्चों का नाम कोविड और कोरोना
नवजात बच्चों की मां प्रीति वर्मा ने बताया 27 मार्च को हमारे घर एक लड़का और लड़की का जन्म हुआ है। जिसमें से बेटे का नाम हमने कोविड और बेटी का नाम कोरोना रखा है। उन्होंने आगे बताया कि डिलीवरी के समय बहुत मुश्किलों का सामना करने के बाद मैंने अपने दोनों बच्चों को जन्म दिया है इसलिए मैं और मेरे पति इस पल को यादगार बनाना चाहते थे।

नवजात शिशुओं की मां ने कहा बेशक यह वायरस खतरनाक और जानलेवा है, लेकिन इसके प्रकोप ने लोगों को स्वच्छता और कई सारी अच्छी आदतें जीवन में अपनाने को मजबूर का दिया है। इसके बाद ही मेरे पति और मैंने इस बारे में बहुत सोचा,लेकिन जब अस्पताल के कर्मचारियों ने भी बच्चों को कोरोना और कोविड बुलाना शुरू किया, तो फिर हमने भी आखिरकार इस महामारी के बाद उनका नाम का चयन किया। हालांकि दम्पति का कहना है यह आगे अपना फैसला बदल भी सकते हैं और अपने जुड़वा बच्चों का नाम बदल सकते हैं।

इस वक्त आतंक के पर्याय बने कोरोना वायरस छत्तीसगढ़ में भाई-बहन बनकर सामने आया है। अब ऐसे में इस दंपति ने कोविड-19 और कोरोना को भी बहन भाई बना दिया। जब इस दंपत्ति से बातचीत की गई तब बच्चों के माता-पिता ने बताया अभी सभी लोगों के दिलों दिमाग में कोरोना का डर पैदा हो रखा है। ऐसे में लोगों में कोरोना का खौफ खत्म करने के लिए बेटे का नाम कोविड-19 और बेटी का नाम कोरोना रखने का फैसला किया है। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसका समर्थन किया तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो इसकी आलोचना कर रहें हैं । बता दें कि इन जुड़वा बच्चों में एक बच्चे का वजन 2.9 किलोग्राम और दूसरे बच्चे का वजन 2.7 किलोग्राम है।

मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला यह दंपति राज्य की राजधानी के पुरानी बस्ती इलाके में किराए के मकान में रहता है। जुड़वा बच्चों का जन्म डॉ. बीआर अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल में हुआ। फ़िलहाल मां और नवजात शिशुओं को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मां और बच्चे की स्वास्थ्य अच्छी है।