जब दो लोग एक दूसरे से प्रेम करते हैं तो वो एक साथ रहने का वादा करते हैं पर कई बार कई बार परिस्थितियों के कारण रिश्ते में दरार आ जाती है। ऐसे में होली का पर्व लव लाइफ को मजबूत बनाने के लिए बहुत उत्तम दिन रहेगा। इस दिन कुछ खास उपाय करके अपनी लव लाइफ में एक बार फिर से मिठास ला सकते हैं। आइए जानते हैं होली पर किए जाने वाले इन उपायों के बारे में…

गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है,होली के दिन गाय को हरा चारा के साथ गुड़ रोटी खिलाएं और पैरों पर गुलाल डालकर सात परिक्रमा करें। परिक्रमा करते समय अपने मन की इच्छा को बताएं।उनके आशीर्वाद से आपकी लव लाइफ मजबूत होगी और धन संबंधित समस्याओं का अंत होगा।
अगर प्रेम विवाह में कोई समस्या आ रही है तो होलिका दहन की रात चंद्रमा को दूध और जल का अर्घ्य दें। और अपने मन की इच्छा कहें ये कार्य गुप्त रुप से करें।

होली के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करें। शिवलिंग का अभिषेक शहद से करें और माता पार्वती को सुहाग का सामान अर्पित करें।अपने जीवन में प्यार ही प्यार रहेगा।
लाल और हरे रंग का गुलाल लेकर शिव मंदिर जाए और भगवान शिव और माता पार्वती लगाएं फिर चार मुखी दीपक जलाते हुए शिव चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से प्रेम में आ रहीं सभी बाधाएं दूर होती हैं और प्रेम विवाह के भी योग बनेंगे।

एक सूखा नारियल लें और उसमें बूरा डाल लें और फिर उसे कलावे से बांध दें। इसके बाद नारियल पर सिंदूर, गुलाल और अक्षत लगाएं, फिर लाल कपड़े में बांधकर होलिका की आग में डाल दें। ऐसा करने से प्रेमी प्रेमिका के बीच रिश्ता मजबूत रहता है और जीवन में आर्थिक समृद्धि होती है।