सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद पहले तो आपको हैरानी होगी और हो सकता है कि आप इसको सच भी मान लें पर आपको जानकर हैरानी होगी ये फोटो सच नहीं है। इस फोटो को Ai ने बनाई है। इस फोटो @PrateekArora ने शेयर किया हैं। जो सभी जगहों पर वायरल हो रहा है, फोटो ने सभी का दिल जीत लिया है। आप पहली नजर में इस तस्वीर नहीं समझ सकते है।
मुंबई में गगन चूमती इमारत है और इमारत के बीच में से एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है ऐसे में इस पोस्ट को जो भी देखेगा वह देखकर हैरान हो जाएगा कि आखिर कार्य चीज है क्या वैसे इस पोस्ट को देखने के बाद आपके मन में क्या चल रहा है यह हमें जरूर बताएं।
पोस्ट यहां देखे
View this post on Instagram
आजकल आर्टिफिशियल ने इतनी तरक्की कर ली है कि किसी भी चीज का आई वर्जन बनाने में उन्हें बिल्कुल भी समय नहीं लगता है बस कुछ बटन दबाने और कुछ काम करने के बाद सब चीज का आई वर्जन बन जाता है जिसे देखने के बाद कोई भी आसानी से सकते में पड़ जाए। इस फोटो को देखने के बाद भी सभी सोशल मीडिया यूजर हैरान है और सकते में पड़े हुए हैं। खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 2 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके है।
अब पोस्ट के नीचे कई यूजर कमेंट करते है। एक यूजर ने लिखा “आम आदमी सड़कों पर बादलों की तरह उड़ती इमारतों के साथ चलता है”। एक और यूजर नेे लिखा “मैं भी बादलों में ही रहती हूँ”। एक तीसरे यूजर ने लिखा “हम इसकी ओर कैसे बढ़ें? या यह एक विमान की तरह उतरता है?”। एक सवाल हम आपसे पुछना चाहते है कि आपको ऐसे बादलों में रहने का मौका मिले तो आप क्या करेगें?