आज जब दुनिया के बड़ी-बड़ी कंपनी अपनों यहाँ से कर्मचारीयों को निकल रही है। देश-दुनिया में आज काफी बड़े स्तर पर बेरोजगारी छाई हुई है। तब आप सोच सकते है कि, कोई ऐसी जगह भी होगी जहां काम करने वालो की कमी हैं। काम तो काम आपको इस काम में चार करोड़ की सैलरी भी मिलती है चार करोड़ की सैलरी के साथ एक चार रूम वाला घर भी मिल रहा है तब भी कोई इस जगह पर काम करने को तैयार नहीं है। आपको सच में हैरानी हो रही होगी लेकिन ये हकीकत है।
आपको बता दे कि, ऑस्ट्रेलिया की राजधानी पर्थ से 170 किलोमीटर दूर पर एक क्वाइरैडिंग नाम का गाँव बसा है जहां काम करने वालो की काफी कमी है। ये पोस्ट है डॉक्टर की जहाँ सबको चार करोड़ की सैलरी और एक चार बेडरूम वाला घर भी मिल रहा है। इस गाँव की कुल जनसंख्या 600 लोगों की है। इस छोटे से गांव में एक जनरल प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर की ज़रूरत है नौकरी एक डॉक्टर की है, ऐसे में बेसिक क्वॉलिफिकेशन तो ज़रूरी ही है अगर किसी के पास ये डिग्री है तो उसे ऑस्ट्रेलिया में ये नौकरी मिल सकती है।

इस गाँव में मेडिकल सेवा और डॉक्टरों की काफी है जिस कारण इस पोस्ट पर लोगो को नौकरी मिल रही है मेडिकल सेवा से जुड़े सभी काम इस गाँव मे अब बंद हो रहे है। ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गाँव वालो की जरुरत को देखते हुए, इस गाँव में काम करने वाले डॉक्टर को दो साल काम करने के लिए सात लाख रुपये दे रही है। वहीं पांच साल काम करने वालो डॉक्टर को 15 लाख रुपये हर महीने देने को तैयार है लेकिन कोई भी इस जगह पर काम करने को तैयार नहीं है।

सरकार के मुताबिक यहाँ अगर डॉक्टर की भर्ती नहीं की गई ऑटो आने वाले टाइम में इस गाँव में डॉक्टर और मेडिकल स्टाप की कमी हो जाएगी। आप सोच सकते है जहां दुनिया में अब लोगों को नौकरी से निकला जा रहा है वही इस गाँव में नौकरी करने वाले की कमी हो रही है।