Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो उस समय वायरल हो गया जिसे देखने के बाद कोई भी सोच में पड़ गया होगा। हां हम इसलिए बोल रहे है, क्योंकि वीडियो आपके लिए सबक हो सकता है। हममें से कई लोग मेला सिर्फ इसलिए जाते है क्योंकि उनको आसमानी झुले पर झुलना होता है। पर उनका ये मजा उस समय सजा में बदल गया जब लड़की के साथ गलत हो गया।जब आप कई फीट की ऊंचाई से नीचे आते हैं तो एक अलग ही रोमांच होता है। इसी रोमांच का अनुभव करने के लिए एक युवती आकाश में बैठी थी। लेकिन जैसे ही पालना नीचे आ रहा था, उसके बाल लोहे की सलाखों में फंस गए। फिर जो हुआ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना गुजरात के खंभालिया की है। युवती पालने में बाल खोले बैठी थी। बेशक, जब पालना तेजी से घूमने लगा, तो उसके बाल हवा के साथ उड़ने लगे। हैरानी की बात यह है कि उड़ते समय उसके बाल उस लोहे की पट्टी में फंस गए जहां पालना जुड़ा होता है।
देखें वायरल वीडियो
View this post on Instagram
जिसके बाद दर्द में होनो के कारण लड़की चिल्लाने लगे पहले तो किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया क्योंकि जब पालना गोल-गोल घूमता है तो पालने में बैठा लगभग हर व्यक्ति चिल्ला रहा होता है। लेकिन तभी नीचे खड़े लोगों ने देखा कि उसके बाल पालने में फंसे हुए थे।
तभी कुछ लड़को ने पालने पर चढ़कर उसके उलझे हुए बालों को खींच लिया। हालांकि वह इस दुर्घटना में घायल नहीं हुई थी। इस दौरान नीचे जुटे दर्शकों ने पूरी घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया। अब ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अमेजिंगद्वारका के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है। इसे कुछ ही घंटों में करोड़ो लोगों ने देख लिया हैं।