साल का आखिरी चंद्र ग्रहण पंचांग के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा को लगने वाला है। इस बार कार्तिक पूर्णिमा 8 नवंबर को मनाई जाएगी।धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, चंद्र ग्रहण के दौरान मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने को लेकर कई तरह के टोटके भी किए जाते हैं।इन टोटकों को लेकर धारणा है कि इन्हें करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर कृपा बरसाती हैं। जीवन में कई बार बहुत मेहनत करने के बाद भी आपको खुशियां हासिल नहीं हो पा रही तो आप चंद्रग्रहण के दिन नमक के ये उपाय करें।

यदि घर में धन की कमी हो तो ये उपाय करें –
यदि आप अपने जीवन में धन संबंधित समस्या का सामना कर रहे हैं और लाख कोशिशों के बाद भी सफलता हासिल नहीं कर पा रहे हैं तो इसके लिए साबुत का उपयोग करें। कांच की कटोरी में साबुत नमक रखने से घर में धन की कमी दूर होती है। इसके साथ ही सुख-शांति बनी रहती है।

कलह-कलेश करेगा दूर नमक
पति-पत्नी में झगड़ा होता है या घर में तनाव के हालात रहते हैं तो इसे दूर करने के लिए कांच की कटोरी या गिलास में सेंधा नमक डालकर, बेडरूम, ड्राईगरूम में रख दें। नमक नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेगा और घर के हालात सुधर जाएंगे।
अगर घर में रहता है कोई बीमार तो करें ये उपाय
अगर कोई लंबी बीमारी से ग्रसित हैं तो उसके सिरहाने कांच के एक बर्तन में नमक रखें।एक सप्ताह बाद उस नमक को बदल कर दोबारा नमक रख दें। धीरे-धीरे सेहत में सुधार होने लगेगा।
ये वो तीन जगह है जहां नमक रखने से घर की काफी सारी परेशानी दूर हो जाती है, अगर ये उपाय कार्तिक पूर्णिमा के दिन किए जाए तो इनका फल जल्दी मिलता है।