ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नमक किसी भी भोजन का आधार बिंदु है। इसके बिना किसी भी प्रकार के भोजन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।अगर कभी घर में नमक खत्म हो जाए और उसके बिना भोजन बनाया जाए तो वह बेस्वाद हो जाता है। इसलिए हमें हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी घर की रसोई में नमक खत्म न हो पाए।इसके साथ ही यह बात भी गांठ बांधकर रखनी चाहिए कि सूरज छिपने के बाद किसी को भी भूलकर नमक उधार न दें। ऐसा करने पर घर की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है और वह धीरे-धीरे बिगड़ने लगती है।

हम कई बार कुछ चीजें उधार देते हैं तो कई बार हमें उधार मांगना भी पड़ जाता है। हालांकि रसोई की 5 चीजें ऐसी हैं, जो न तो कभी घर में खत्म करनी चाहिए और न ही भूलकर भी किसी को उधार देनी चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और घर का सारा धन-वैभव धीरे-धीरे खत्म होने लगता है।आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी चीजें हैं, जिन्हें दूसरों को उधार देना ज्योतिष शास्त्र में अशुभ माना गया है।

हल्दी-ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक हल्दी का संबंध देव गुरु बृहस्पति से माना गया है। यही वजह है कि किसी को भी हल्दी उधार देने को हमेशा मना किया जाता है।ऐसा करने से नौकरी-बिजनेस, करियर, आर्थिक वैवाहिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
प्याज– ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है प्याज पर केतु ग्रह का प्रभाव होता है। इसलिए सूर्यास्त होने के बाद न तो किसी से प्याज उधार लें न ही दें। ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा रुष्ट हो जाती हैं और घर की समृद्धि चली जाती है।
लहसुन– लहसुन पर केतु ग्रह का प्रभाव होता है। इसलिए हमे कभी सूर्यास्त होने के बाद किसी से न तो लहसुन उधार लेना चाहिए न ही देना चाहिए। ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा रुष्ट हो जाती हैं और घर की समृद्धि चली जाती है।
दूध– ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है दूध का संबंध चंद्र ग्रह से होता है। इसलिए सूर्यास्त होने के बाद हमें भूलकर भी किसी को दूध या उससे बनी चीजें उधार नहीं देनी चाहए। ऐसा करने से चंद्र ग्रह का कोप झेलना पड़ता है और घर में आर्थिक परेशानियां होती है।