भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने में शेष एक दिन और बाकी रह गया है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा समय में हिंदी क्रिकेट कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे आकाश चोपड़ा ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है।

आकाश चोपड़ा ने बताया कि लाल गेंदों वाली यह सीरीज 1-1 से ड्रॉ के रूप में खत्म होगी। साथ ही उनका ये भी मानना है कि अगर तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया खेल रहे होते तो दक्षिण अफ्रीका इस सीरीज को अपने नाम कर लेता।

आकाश चोपड़ा ने कहा, मैं भारत को टेस्ट सीरीज जीतते नहीं देखता। यदि नोर्खिया खेल रहे होते तो मैं दक्षिण अफ्रीका को 2-1 के अंतर से जीत देता। उनके नहीं रहने से सीरीज 1-1 से समाप्त हो जाएगी।

बताते चले, भारत दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर अभी तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है। भारतीय टीम ने अब तक यहां 7 टेस्ट सीरीज में खेली, जिनमें से सिर्फ उन्हें 3 टेस्ट मैचों में ही जीत हासिल हुई। मगर इस बार विराट सेना के पास दक्षिण अफ्रीका के घर में इतिहास रचने का मौका होगा।

भारत vs दक्षिण अफ्रीका का कार्यक्रम इस प्रकार:-
भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। वहीं टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 जनवरी 2022 को जोहांसबर्ग में खेला जाना है। जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।