आज भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2023 में खेल के मैदान में आमना-सामना करेंगे। पहले टॉस जितते हुए रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी करने को फैसला किया, लेकिन टीम का सर्वोच्च ऑर्डर जल्दी चला गया। इसके बाद मीड बल्लेबाजो ने सारी जिम्मेदारी उठाई। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी की। इशान किशन को वनडे में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने का यह पहला मौका है। इससे पहले वह एक, दो, तीन और चार के नम्बंर पर भी खेल चुके है।