भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इन दिनों आईपीएल के तैयारी में जुड़ चुके हैं। वह रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते नजर आएंगे। वही इस वक्त क्रिकेट में जो सबसे चर्चित विषय है, वह है केएल राहुल का प्रदर्शन और उनका भारतीय टीम में शामिल किए जाने की वजह। कुछ पूर्व क्रिकेटर का मानना है की केएल राहुल को चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आगामी तीसरे मुकाबले के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने चाहिए। वही कुछ क्रिकेटर राहुल के सपोर्ट में भी होते हैं।

दिनेश कार्तिक पिछले साल हुए T20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम के साथ स्कॉड में थे। उसमें केएल राहुल के साथ उन्होंने ड्रेसिंग रूम में शेयर किया है। इस वजह से हम यह कह सकते हैं कि राहुल और दिनेश कार्तिक के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग रही होगी। टी20 विश्व कप के काफी पहले से ही केएल राहुल टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इस लिहाज से हम देखें तो दिनेश कार्तिक बेहतर तरीके से जानते होंगे कि इस वक्त केएल राहुल के ऊपर कितना प्रेशर होगा और वह किस मानसिकता से गुजर रहे होंगे।

दिनेश कार्तिक ने केएल राहुल को लेकर कहा है कि मैं भी अपने करियर में ऐसे दौर से गुजर चुका हूं। जहां मैं वॉशरूम में गया और खूब रोया। यह एक प्रोफेशनल दुनिया है। आपको अपनी समस्या से खुद ही निपटना पड़ता है। मुझे हमेशा लगता है कि यह पारी मेरी आखिरी पारी होगी। मैं कई बार ड्रेसिंग रूम में गया और खूब रोया। जब भी ऐसा होता था तो मुझे बहुत बुरा लगता था पर कई चीजें आपके हाथ में नहीं होती। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने केएल राहुल के इंदौर टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने पर भी बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर केएल राहुल इंदौर टेस्ट के प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह नहीं बना पाते हैं तो वह दिल्ली टेस्ट में रन नहीं बनाने के कारण नहीं बल्कि पिछले साल साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद से जारी खराब फॉर्म के चलते ऐसा होगा।

तो अब इतनी आलोचना होने के बाद केएल राहुल से ज्यादा प्रेशर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ पर होगा कि वह केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह देंगे या नहीं। अगर केएल राहुल को जगह मिलती है प्लेइंग इलेवन में तो उन्हें इस बार आलोचकों के मुंह को बंद करने के लिए अपने बल्ले से कमाल करके दिखाना होगा। अगर अब भी केएल राहुल फ्लॉप होते हैं तो इस बार राहुल के साथ-साथ कप्तान और कोच को भी कटघरे में खड़ा किया जाएगा और कई तरह की बातें होंगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेड़ा जाना है। सीरीज में भारत 2-0 से लीड ले चुकी है और चाहेगी की 4-0 से इस सीरीज को टीम अपने नाम करें।