SA के खिलाफ पहले T20I मैच के लिए Australia ने घोषित की प्लेइंग -11, तीन नए खिलाड़ियों को मिला मौका

मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया की पहली बार कप्तानी करते हुए दिखेंगे, वहीँ ऑस्ट्रेलिया टीम ने जो अपना पिछले टी20 मुकाबला खेला था उसमें से 9 खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए नहीं दिखेंगे। विकेटकीपर की जिममेदारी जोश इंग्लिस संभालेंगे।
SA के खिलाफ पहले T20I मैच के लिए Australia ने घोषित की प्लेइंग -11, तीन नए खिलाड़ियों को मिला मौका
Published on
इस समय ऑस्ट्रेलिया की साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहाँ दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और पांच वनडे मैच की सीरीज खेली जानी है। कल से यह दौरा शुरू हो रहा है और पहला टी20 मुकाबला 30 अगस्त को खेला जाएगा। जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। जिसमें तीन तीन खिलाड़ी अपना डेब्यू करते हुए दिखेंगे। ये तीन खिलाड़ी है स्पेंसर जॉनसन, मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी। 
मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरी तरह एक युवा टीम नज़र आ रही है। टीम की प्लेइंग-11 में ओपनर बल्लेबाज़ मैट शार्ट को शामिल किया गया है जो ट्रैविस हेड के साथ ओपन करते हुए नज़र आ सकते है। जबकि मिडिल ऑर्डर में आरोन हार्डी को शामिल किया गया है जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाने का दम रखते है। वहीं तेज़ गेंदबाज़ स्पेंसर जॉनसन को भी शामिल किया गया है। 
मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया की पहली बार कप्तानी करते हुए दिखेंगे, वहीँ ऑस्ट्रेलिया टीम ने जो अपना पिछले टी20 मुकाबला खेला था उसमें से 9 खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए नहीं दिखेंगे। विकेटकीपर की जिममेदारी जोश इंग्लिस संभालेंगे। जबकि मिडिल आर्डर में टीम डेविड जिअसे धाकड़ बल्लेबाज़ होंगे जो हाल ही में एमएलसी लीग में काफी तूफानी बैटिंग कर के आ रह है। साथ ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस भी प्लेइंग शामिल है। बता दें दोनों टीमों का पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के चार अहम खिलाड़ी पैट कम्मिंस, मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल चोट के कारण इस सीरीज से बाहर है, ऐसे में देखना होगा ऑस्ट्रेलिया की यह युवा टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसा प्रदर्शन कर पाती है। 
प्लेइंग-11 की बात करें तो इस प्रकार है -मैट शॉर्ट, ट्रैविस हेड, मिच मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com