ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान दौरे के लिए अपनी टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। टेस्ट टीम के लिए18 खिलाड़ियों को जगह दी। टीम में ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों का नाम शामिल है जिन्होंने एशेज सीरीज में इंग्लैंड को धूल चटाई है। वहीं उस्मान ख्वाजा और स्कॉट बोलैंड को एशेज में उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। जबकि चोट से उबरने के बाद तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को भी टीम में शामिल किया गया है।

इस महीने के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट पाकिस्तान दौरे के लिए उड़ान भरेगी। खास बात 24 सालों के बाद ये पहली बार होगा जब ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान की सरजमीं पर खेलती दिखेगी।
Our 18-player Test squad for the Qantas tour of Pakistan! 🔒
The Test playing contingent and staff are due to depart for Pakistan later this month while white ball players, to be announced separately, will join mid-tour for the ODI and T20I matches. pic.twitter.com/7RM0HwKygq
— Cricket Australia (@CricketAus) February 7, 2022
फिलहाल के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने केवल टेस्ट टीम का ऐलान किया है। जबकि वनडे और टी20 सीरीज के लिए खिलाड़ियों के नामों की घोषणा वो अलग से करेगी, जो टेस्ट सीरीज के बीच में पाकिस्तान का रुख कर सकेंगे।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया को इस दौरे पर 3 टेस्ट, 3 वनडे के अलावा 1 टी20 सीरीज खेलनी है। इस दौरे का आगाज 4 मार्च से रावलपिंडी में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के साथ शुरू होगा। जबकि इसका दूसरा टेस्ट कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा और तीसरा टेस्ट मैच लाहौर में होगा। वहीं 25 मार्च को टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद 29 मार्च से वनडे सीरीज का आगाज होगा। वनडे और टी20 सीरीज का आयोजन रावलपिंडी में ही होगाा। बता दें, ऑस्ट्रेलिया के इस पाकिस्तान दौरे का अंत 5 अप्रैल को होगा।

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम इस प्रकार:-
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुस्चागने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन और डेविड वार्नर।