ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं, जहाँ उसे 30 अगस्त से पहले टी'20 सीरीज खेलनी है फिर 7 अगस्त से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। लेकिन उसे पहले टीम के चार अहम खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो गए है। टीम के कप्तान पैट कम्मिंस रिस्ट इंजरी के कारण पहले ही बाहर हो चुके थे। उसके बाद उपकप्तान स्टीव स्मिथ, तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क और अब ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी चोट के कारण इस दौरे से बाहर हो गए है। वर्ल्ड कप को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बेहद जरुरी है कि ये चारो खिलाड़ी जल्द से जल्द फिट हो।