साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी। जिसका आज तीसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड ने 9 विकेट से जीत कर सीरीज को अपने नाम किया। पहला टेस्ट मैच हारने के बाद इंग्लैंड ने सीरीज में वापसी करते हुए दूसरा और तीसरा मैच जीतकर सीरीज को 2-1 एक से जीती।

तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था। पहले गेंदबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका की पहली पारी को केवल 118 रन पर समेट दिया था। पहली पारी में इंग्लैंड की तरफ से ओली रॉबिन्सन ने पांच विकेट और स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार विकेट लिए थे। इसके बाद बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 158 रन बनाकर आउट होगयी। ओली पोप ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। वही साउथ अफ्रिक की तरफ से गेंदबाज़ी में कगिसो रबाडा ने चार विकेट और मार्को जेनसन ने पांच विकेट लिए। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी मे भी ख़राब बैटिंग की और केवल 169 रन पर ऑलआउट होगयी।

दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाज़ी में स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स ने तीन-तीन विकेट लिए वहीँ जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन ने दो-दो विकेट लिए। इस तरह इंग्लैंड को अपनी दूसरी पारी में 130 रन का लक्ष्य मिला और इंग्लैंड ने केवल एक विकेट खोकर मैच जीत लिया। ओपनर जैक क्रॉली ने नाबाद 69 रन बनाए। वहीँ इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी करने के लिए ओली रॉबिन्सन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। वहीँ बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।

वहीँ इस मैच में इंग्लैंड टीम के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक रिकॉर्ड भी बनाया। ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्रा को विकेटों के मामले में पीछे छोड़ दिया है। ब्रॉड के टेस्ट क्रिकेट में अब 566 विकेट हो गए है। वहीँ ग्लेन मैग्राथ के टेस्ट क्रिकेट में 563 विकेट है। तेज़ गेंदबाज़ो की लिस्ट में ब्रॉड अब दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है। पहले नंबर पर जेम्स एंडरसन है जिनके नाम 667 विकेट है।