एशिया कप में इंडिया-पाकिस्तान के मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार था। आज वही दिन है जब दो वर्ल्ड चैंपियंस आपस में भिड़े हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इंडिया ने 48.5 ओवर में 266 रन बनाकर विरोधी टीम के छक्के छुड़ा दिए। स्टार बल्लेबाज ईशान किशन ने 82 और तूफानी बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने 87 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने इंडिया के विजय रथ को रोकने का प्रयास किया। बता दें कि अफरीदी ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गजों को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए अब 267 रन बनाने हैं।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, फखर जमां, आगा सलमान, शादाब खान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, इमाम उल हक।