IND vs PAK: शतक का मलाल… किशन-पांड्या ने पाकिस्तान के उड़ाए होश, इंडिया ने दिया 267 रन का टारगेट

एशिया कप में इंडिया-पाकिस्तान के मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार था। आज वही दिन है जब दो वर्ल्ड चैंपियंस आपस में भिड़े हैं।
IND vs PAK: शतक का मलाल… किशन-पांड्या ने पाकिस्तान के उड़ाए होश, इंडिया ने दिया 267 रन का टारगेट
Published on
एशिया कप में इंडिया-पाकिस्तान के मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार था। आज वही दिन है जब दो वर्ल्ड चैंपियंस आपस में भिड़े हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इंडिया ने 48.5 ओवर में 266 रन बनाकर विरोधी टीम के छक्के छुड़ा दिए। स्टार बल्लेबाज ईशान किशन ने 82 और तूफानी बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने 87 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। 
पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने इंडिया के विजय रथ को रोकने का प्रयास किया। बता दें कि अफरीदी ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गजों को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए अब 267 रन बनाने हैं। 
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, फखर जमां, आगा सलमान, शादाब खान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, इमाम उल हक।
टीम इंडिया का रिपोर्ट कार्ड 
रोहित शर्मा  (11)
शुभमन गिल  (10)
विराट कोहली (04)
श्रेयस अय्यर  (14)
ईशान किशन (82)
हार्दिक पंड्या ( 87)
रविंद्र जडेजा (14)
शार्दुल ठाकुर (03)
कुलदीप यादव (04)
जसप्रीत बुमराह (16)
मोहम्मद सिराज (नाबाद 01)
Extra: 20   

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com