वैसे इस मैच में जीत का कांटा इधर-उधर लटक रहा था,मगर आखिरकार भारतीय टीम के खिलाडिय़ों ने ने भारत को शानदार जीत दिलाकर ही मानी। भारत की इस जीत के हीरो रहे युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत, शुभमन गिल और अनुभवी चेतेश्वर पुजारा की बेहतरीन फिफ्टियों की बदौलत भारत ने यहां इतिहास रच दिया। गिल ने 91 रनों की पारी खेल भारत की जीत की उम्मीदें जगाई जिन्हें पुजारा ने संघर्षपूर्ण 56 और पंत ने नाबाद 89 रनों की पारी खेल पूरा किया।