INDvsWI: अपनी गेंदबाज़ी पर बिश्नोई के बार बार कैच टपकाने पर अब क्या बोले Yuzi

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच को अपने नाम कर इस सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है।
INDvsWI: अपनी गेंदबाज़ी पर बिश्नोई के बार बार कैच टपकाने पर अब क्या बोले Yuzi
Published on

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच को अपने नाम कर इस सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। टीम इंडिया ने भले ही इस मैच को जीत लिया हो लेकिन टीम की खराब फील्डिंग इस मैच में सबकी नज़रों में खटक रही थी। इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने कई कैच ड्रॉप कर दिए थे जिससे ये मैच आखिरी ओवरों तक गया। खासतौर पर इसका नुकसान युजवेंद्र चहल को हुआ जिनके कैच रवि बिश्नोई  ने ड्रॉप कर दिया।  

चहल के साथ ऐसा एक बार भी नहीं बल्कि दो बार हुआ। पहले और दूसरे दोनों ही टी20 मैच में चहल की गेंद पर रवि बिश्नोई ने कैच छोड़े। यही कारण था कि दूसरे मैच के बाद जब चहल से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में इसका जवाब दिया। दूसरे मैच में कैच छूटने से रोहित और चहल वैसे तो मैदान में खुश नहीं थे। लेकिन दूसरे टी20 में जीत के बाद युजवेंद्र चहल से इरफ़ान पठान ने पूछा कि रवि बिश्नोई उन्हें रात के खाने के लिए कहां ले जा रहे हैं? तो इसका जवाब देते हुए चहल ने कहा, 'पहले तो उसे मैं कमरे के कोपचे में लेकर जाऊंगा।' उन्होंने ऐसा कहा ही था कि सभी जोर-जोर हंसने लगे। 

आपको बता दे भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। और लीग का आखिरी मुकाबला रविवार को कोलकाता में खेला जाएगा। और वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया टी20 सीरीज में भी क्लीन स्वीप करने के इरादे से यहां उतरेगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com