163 रन के लक्ष्य के आगे गुजरात जाएंट्स पूरी तरह से पस्त दिखी। टीम की मुख्य बल्लेबाजी क्रम एक भी बड़ी साझेदारी निभाने में नाकामयाब रही। सोफिया डंक्ली शून्य, सभीनैनी मेघना 16, हरलीन देओल 22, सूखरलैंड 0, एशले गार्डनर 8, डायलान हेमलता 6, कप्तान स्नेह राना 20, सुषमा राणा नाबाद 18 रन ही बना पाई और 20 ओवर में कुल अपने 9 विकेट खोकर 107 रन ही बना पाई। मुंबई की गेंदबाजी की बात करें तो सिवर-ब्रंट ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए। सायका इशाक को कल 1 भी विकेट नहीं मिला। इन दोनों के अलावा इसी वॉग को 1, हैली मैथ्यूज को 3 और अमिला केर को 2 विकेट मिले।