पोर्टो चुनौती से पहले मेसी की फिटनेस पर इंटर मियामी का खुलासा - Punjab Kesari

पोर्टो चुनौती से पहले मेसी की फिटनेस पर इंटर मियामी का खुलासा

पोर्टो के खिलाफ मेसी तैयार, इंटर मियामी को मिली राहत

क्लब वर्ल्ड कप में इंटर मियामी का अगला मुकाबला पुर्तगाल की मजबूत टीम पोर्टो से होने वाला है, और सबकी निगाहें टिकी हैं लियोनल मेसी पर। बुधवार की ट्रेनिंग के दौरान मेसी का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो अपनी बाईं टांग को छूते नज़र आए। इसी के बाद चर्चा शुरू हो गई कि कहीं उन्हें कोई परेशानी तो नहीं है।लेकिन टीम के कोच जैवियर माशेरानो ने साफ किया है कि मेसी बिल्कुल ठीक हैं और अगला मैच खेलने के लिए तैयार हैं। माशेरानो ने कहा कि ट्रेनिंग सेशन पूरा किया गया और मेसी ने उसमें हिस्सा लिया, इसलिए किसी तरह की चिंता की बात नहीं है।उनके मुताबिक, “ट्रेनिंग में सब कुछ नॉर्मल था। मेसी ने पूरा सेशन किया। कभी-कभी खिलाड़ी यूं ही हाथ लगाते हैं, इसका मतलब ये नहीं कि उन्हें कोई दिक्कत है।”

इंटर मियामी को एक और राहत भरी खबर मिली है — डिफेंडर जोर्डी अल्बा भी चोट से उबर चुके हैं और अब खेलने के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि ये तय नहीं है कि वो शुरुआत से खेलेंगे या नहीं, लेकिन कोच ने इशारा दिया है कि उन्हें मैच में किसी न किसी समय उतारा जा सकता है।अगले मैच में इंटर मियामी को कड़ी चुनौती मिलने वाली है। पोर्टो, जो हर साल चैंपियंस लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेती है, काफी अनुभवी और तेज़ टीम है। माशेरानो ने कहा कि उनका फोकस रहेगा कि बॉल का कंट्रोल उनकी टीम के पास रहे और वे पोर्टो की कमजोरियों पर अटैक करें।

उनके शब्दों में, “हमारी टीम जब बॉल के साथ खेलती है तो ज्यादा मजबूत लगती है। हम यही कोशिश करेंगे कि ज़्यादा से ज़्यादा समय तक बॉल अपने पास रखें और उनकी रणनीति को तोड़ें।”टीम के मिडफील्डर सर्जियो बस्केट्स, जो मेसी के पुराने साथी भी हैं, उन्होंने कहा कि मुकाबला आसान नहीं होगा लेकिन अगर टीम एक साथ खेले और गोल करने के मौके बनाए, तो जीत हासिल की जा सकती है।

बस्केट्स ने कहा, “पोर्टो के पास दमदार खिलाड़ी हैं और उनका डिफेंस मजबूत है। हमें एकजुट होकर खेलना होगा और डिफेंस में कोई गलती नहीं करनी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।