टी 20 वर्ल्ड कप में आज तीन मुकाबले खेले जाने थे जिसमें दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला गया। जहाँ पाकिस्तान के गेंदबाज़ो ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए नीदरलैंड को 91 रन पर रोक दिया। इसके बाद 37 गेंद रहते पाकिस्तान ने लक्ष्य को हासिल कर वर्ल्ड कप में पहली जीत हासिल की। इस जीत से पाकिस्तान की सेमीफइनल में पहुंचने की उम्मीदें बची हुई। बस पाकिस्तान ये दुआ करेगा की शाम के मुकाबले में भारत साउथ अफ्रीका को हरा दे।