इस समय न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां पर दोनों टीमों के बीच 4 टी20 और 4 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। 30 अगस्त से टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। बुधवार को पहला मैच रिवरसाइड ग्राउंड में खेला गया। जहाँ इंग्लैंड क टीम ने 140 रन का टारगेट केवल 14 ओवर में हासिल कर लिया और मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया। हालांकि, इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान और अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। साउदी अब इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।