
Kia Carnival: किआ कार्निवल अक्टूबर के पहले सप्ताह में भारतीय बाजार में अपनी सबसे लग्जरी कार न्यू जेनरेशन कार्निवल लॉन्च करने जा रही है और इससे पहले 16 सितंबर को इसकी प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू होने वाली है।
Highlights
साउथ कोरिया की वाहन निर्माता Kia की ओर से भारत में बेहतरीन एसयूवी और एमपीवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए कई नई कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जल्द लॉन्च होने वाली एमपीवी Kia Carnival के लिए कल से आधिकारिक तौर पर बुकिंग को शुरू कर दिया जाएगा। लग्जरी एमपीवी को कब तक लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
फिलहाल कंपनी ने ये जानकारी दी हैं कि 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे से इसकी प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू हो जाएगी और लोग 2 लाख रुपये टोकन अमाउंट पर इस लग्जरी एमपीवी को बुक करा सकेंगे। आगामी 3 अक्टूबर के इसके लुक-फीचर्स के साथ ही कीमत का खुलासा किया जाना है। जानकारी के अनुसार भारतीय मार्केट में नई कार्निवल का फुली लोडेड या कहें तो टॉप मॉडल लॉन्च किया जाएगा। कंपनी 2 या 3 रंगों के विकल्प कार्निवल के अपडेटेड मॉडल को दिए जाएंगे, इसमें सफेद और काला रंग शामिल होंगे।
किआ इंडिया कार्निवल के न्यू जेनरेशन मॉडल को अगले महीने 2 अक्टूबर के दिन लॉन्च करने जा रही है। वहीं कंपनी इस कार के लिए 16 सितंबर से ही बुकिंग लेना शुरू कर देगी। किआ इंडिया ने इस कार के पिछले जेनरेश मॉडल को साल 2023 में ही भारतीय बाजार से वापस ले लिया था। वहीं अब कार्निवल का नया मॉडल कई अपडेट के साथ मार्केट में आने के लिए तैयार है।
कंपनी ने नई कार का टीजर जारी किया है जिसमें कार्निवल को मिली 2 सनरूफ की पुष्टि हो गई है। नई कार्निवल इंपोर्टेड होगी यानी भारतीय मार्केट में काफी धमाल मचने वाला है। कंपनी ने इस प्रीमियम एमपीवी का नया टीजर जारी किया है जिसमें इसके बदलाव सामने आ गए हैं। इसके साथ 12.3 इंच के दो स्क्रीन टचस्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए, दो सनरूफ, रियर डैश कैम्स, हेड्स अप डिस्प्ले और डिजिटल रियर व्यू मिरर के साथ एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।
विदेशी मार्केट में बेची जा रही नई किआ कार्निवल एमपीवी को 7 सीटर, 9 सीटर और 11 सीटर विकल्पों में पेश किया गया है। यहां भी इसे इन्हीं विकल्पों में पेश किया जा सकता है। अनुमान है कि नई कार्निवल को 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, इसके अलावा 1.6-लीटर टर्बो पेट्रोल हाईब्रिड इंजन भी भारतीय मार्केट में पेश किया जा सकता है। कंपनी भारत में ये प्रीमियम एमपीवी 3 अक्टूबर को ला रही है जिसका सीधा कोई मुकाबला भारतीय मार्केट में शामिल नहीं है।
ऑल न्यू किआ कार्निवल 2024 मॉडल की खूबियों की बात करें तो इसमें प्रीमियम इंटीरियर के साथ ही लेदरेट सीट्स, चौड़े इलेक्ट्रिक डुअल सनरूफ, डुअल पैनोरमिक कर्व्ड डिस्प्ले, 23 ऑटोनोमस फीचर्स वाले लेवल 2 अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, 9 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा समत काफी सारे और भी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। नई कार्निवल में ड्राइवर और पैसेंजर की सुविधाओं के लिए काफी सारे कंफर्ट से जुड़े फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। बाद बाकी नई कार्निवल को 2.2 लीटर के डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है।
आपको बता दें कि किआ कार्निवल के पुराने मॉडल की 14500 यूनिट से ज्यादा भारतीय बाजार में बिकी थी और इसने लग्जरी एमपीवी सेगमेंट में अपनी खास जगह बनाई थी। अब ऑल न्यू किआ कार्निवल को 50 लाख रुपये तक की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस के साथ पेश किया जा सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।