विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने में केंद्र जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व में 14 राजनीतिक दलों ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और गिरफ्तारी पर दिशा-निर्देश मांगा है। वरिष्ठ अधिवक्ता ए.एम. सिंघवी ने प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का उल्लेख किया। बता दें कि विपक्ष दलों और कांग्रेस लगातार जांच एजेंसियों जैसे सीबीआई और ईडी पर आरोप लगाते हुए आए है, कि विपक्ष के खिलाफ केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का अपने फयादे के लिए इस्तेमाल कर रही है, उनका कहना है कि विपक्षी नेताओं पर एजेंसी झूठ मामले दर्ज कर रही है।