देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45951 नए मामलों की पुष्टि, 817 मरीजों की मौत ने तोड़ा दम

भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कहर जारी है। दिन-प्रतिदिन में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 45,951 नए मामले सामने आये है और 817 मरीजों की मौत हुई है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45951 नए मामलों की पुष्टि, 817 मरीजों की मौत ने तोड़ा दम
Published on
भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कहर जारी है। दिन-प्रतिदिन में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के  45,951 नए मामले सामने आये है और 817 मरीजों की मौत हुई है।  
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,03,62,848 हो गयी है और मौत का आंकड़ा  3,98,454 हो गया है। कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 1.77 प्रतिशत है। रिकवरी रेट बढ़कर 96.92 प्रतिशत है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.34 प्रतिशत है। 
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 60,729  लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है,जिससे अब तक कुल डिस्चार्ज की संख्या  2,94,27,330 हो गयी है। सुबह सात बजे तक जारी टीकाकरण आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कुल 33,28,54,527  लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें  36,51,983 से लोग शामिल हैं जिन्हें पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है। 

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com