प्रसिद्ध मुग़ल गार्डन का नाम बदल कर अब 'अमृत उद्यान' कर दिया गया है। नाम बदलने के इस फ़ैसले को लेकर अब विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक़, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए सवाल उठाया है। उनका कहना है कि, नाम बदलने से क्या देश के करोड़ों लोगों की दिन-प्रतिदिन की ज्वलंत समस्याएं दूर हो जाएंगी ? बसपा प्रमुख ने आज (रविवार) सुबह ट्वीट कर कहा, "कुछ मुट्ठी भर लोगों को छोड़कर देश की समस्त जनता जबरदस्त महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी जैसी समस्याओं से त्रस्त है, जिनके निदान पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय धर्मांतरण, नामांतरण, बायकाट और नफरती भाषणों के जरिये लोगों का ध्यान बांटने का प्रयास घोर अनुचित व अत्यंत दुःखद है।"