यासीन की सजा पर, मुस्लिम संगठन को भारत की दो टूक, कहा आंतक को सही मत ठहराओ

कश्मीरी अलगाववादी नेता यासिन मलिक पर अदालत के फैसले को लेकर ओआईसी-आईपीएचआरसी (इंडिपेंडेंट पर्मानेंट ह्यूमन राइट्स कमिशन) की उस टिप्पणी को भारत ने शुक्रवार को ‘अस्वीकार्य’ बताया, जिसमें नई दिल्ली की आलोचना की गई है।
यासीन की सजा पर, मुस्लिम संगठन को भारत की दो टूक, कहा आंतक को सही मत ठहराओ
Published on
कश्मीरी अलगाववादी नेता यासिन मलिक पर अदालत के फैसले को लेकर ओआईसी-आईपीएचआरसी (इंडिपेंडेंट पर्मानेंट ह्यूमन राइट्स कमिशन) की उस टिप्पणी को भारत ने शुक्रवार को 'अस्वीकार्य' बताया, जिसमें नई दिल्ली की आलोचना की गई है।
वैश्विक मुस्लिम संगठन आंतक को किसी भी सूरत में सही मत ठहराए 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि दुनिया आतंकवाद को कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगी और ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) से अनुरोध किया कि वह इसे किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराए।
ओआइसी की टिप्पणी भारत स्वीकार योग्य नही मानता – अरिंदम बागची 
बागची ने कहा, ''यासिन मलिक के मामले में फैसले को लेकर भारत की आलोचना करने वाली ओआईसी-आईपीएचआरसी की टिप्पणियों को भारत स्वीकार करने योग्य नहीं मानता।'' उन्होंने कहा कि इन टिप्पणियों के माध्यम से ओआईसी-आईपीएचआरसी ने यासिन मलिक की उन आतंकवादी गतिविधियों को अपना समर्थन दिया है, जिनके संबंध में अदालत में साक्ष्य पेश किए गए हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com