मोदी ने कहा, "भांति, भांति की बातें निकालकर, मां भारती की संतानों के बीच में, दूध में दरार पैदा करने की कोशिश हो रही है।'' उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासों के बावजूद भारत के लोगों के बीच कभी दरार पैदा नहीं होगी। प्रधानमंत्री ने कहा, मां के दूध में कभी दरार नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि एकता का मंत्र ही परम प्रतिकार है और भारत के श्रेष्ठता हासिल करने का यही एकमात्र तरीका है।