
Honor Magic 6 Series: चीनी कंपनी Honor ने इस साल अपने कई डिवाइस को लॉन्च किया है। बीते कुछ दिनों में Honor Magic 6 सीरीज को लेकर बहुत सी जानकारियां सामने आई है। कंपनी ने इस फोन की लॉन्च तारीख का भी खुलासा कर दिया है। Honor इस की सीरीज डिवाइस को 10 और 11 जनवरी के समय लॉन्च किया जाएगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट्स में जानकारी मिली है कि कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए नए फोन को लाने की तैयारी कर रहा है। पहले की रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई थी कि कंपनी फोन को जनवरी में ला सकती है। ब्रांड ने मैजिक 6 सीरीज की लॉन्च तिथि की आधिकारिक पुष्टि करने पोस्टर भी जारी किया। ऐसा भी माना जा रहा है कि यह 2024 में लॉन्च होने वाला पहला ऐसा फोन होगा , जिसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर हो सकता है।
कंपनी ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें पता चला है कि कंरनी इस सीरीज के साथ मैजिक ओएस 8.0 की भी घोषणा की जा सकती है। बता दें कि यह दो दिवसीय कार्यक्रम होगा। इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन- मैजिक 6, मैजिक 6 प्रो और मैजिक 6 पोर्श डिवाइस शामिल हो सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों लिके ए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।