इस दौरान अखिलेश ने भी बैठक में शामिल हुये विभिन्न दलों के नेताओं के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुये कहा, ''सपा के सभी सहयोगी दलों के शीर्ष नेतृत्व के साथ, आज हुई उत्तर प्रदेश के विकास और भविष्य की बात।'' सूत्रों के अनुसार बैठक में प्रसपा को छह सीट देने पर सहमति बनी है। बैठक में कुछ देर हिस्सा लेकर शिवपाल रवाना हो गये। हालांकि उन्होंने सीटों के बंटवारे पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की। समझा जाता है कि प्रसपा को गुन्नौर, जसवंतनगर, भोजपुर, जसराना, मुबारकपुर और गाजीपुर सीटें दी गई हैं।