यूपी में दरिंदगी, युवक ने लड़की को कमरा दिखाने के बहाने किया बलात्कार, पुलिस ने लिया तुरंत एक्शन

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के भंगेल गांव में रहने वाले एक युवक ने एक युवती को कमरा दिखाने के बहाने अपने पास बुलाया और उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यूपी में दरिंदगी, युवक ने लड़की को कमरा दिखाने के बहाने किया बलात्कार, पुलिस ने लिया तुरंत एक्शन
Published on
उत्तर प्रदेश में एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है जिसने सभी को चौंका कर रख दिया है। आपकों बता दें कि यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले के भंगेल गांव में रहने वाले एक युवक  ने एक युवती को कमरा दिखाने के बहाने बलात्कार कर लिया । इस घटना ने यूपी प्रशासन पर एक चिंह ला खड़ा कर दिया है। जब इस बात की सूचना पुलिस को दी गई तो तुरंत स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसपर सख्त तरीकें से कार्रवाई की जाएगी। 
युवक ने युवती के साथ किया बलात्कार 
मिली जानकारी के मुताबिक फेस-2 थाना के प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने बताया कि खोड़ा कॉलोनी में रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह किराये का कमरा देखने के लिए भंगेल गांव गई थी।
शिकायत के मुताबिक, भंगेल में प्रवीण मिश्रा नाम का युवक युवती से मिला और कमरा दिखाने के बहाने उसे अपने घर ले गया, जहां पर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
फेस-2 थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com