लखीमपुर हिंसाः सुमित जायसवाल समेत 4 लोग गिरफ्तार, मौके पर जीप से निकलकर भागते हुए वायरल हुआ था वीडियो

लखीमपुर हिंसा मामले में खीरी पुलिस और स्वाट टीम ने सोमवार को चार और लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में भाजपा सभासद सुमित जायसवाल भी है। हिंसा के जो वीडियो वायरल हुए थे,
लखीमपुर हिंसाः सुमित जायसवाल समेत 4 लोग गिरफ्तार, मौके पर जीप से निकलकर भागते हुए वायरल हुआ था वीडियो
Published on
लखीमपुर हिंसा मामले में खीरी पुलिस और स्वाट टीम ने सोमवार को चार और लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में भाजपा सभासद सुमित जायसवाल भी है। हिंसा के जो वीडियो वायरल हुए थे, उनमें थार जीप से निकलकर भागते हुए सुमित जायसवाल ही दिखाई दिया था। सुमित शिवपुरी मुहल्ले का सभासद है। इसके अलावा शिशुपाल, सत्य प्रकाश त्रिपाठी उर्फ सत्यम और लखनऊ के नंदन सिंह को पकड़ा गया है। आपको बता दें कि पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार सत्यप्रकाश त्रिपाठी के पास से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर और तीन गोलियां भी बरामद की हैं।और इसके आलवा मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को रिमांड खत्म होने से पहले जेल भेजा गया था। अब इस वक्त चारों आरोपी जेल में हैं। जेलर पंकज सिंह ने बताया कि सभी चारों आरोपियों को अलग अलग बैरक में रखा गया है। मामले में अब तक दस लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
अब तक मिले 135 वीडियो क्लिप 
तिकुनिया कांड में जांच कर रही टीम को अब तक 135 वीडियो क्लिप मिल चुके हैं। इसके अलावा फोटो व सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं, जिनके आधार पर घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़कर जांच की जा रही है। हालांकि, अभी जांच टीम को उम्मीद है कि घटना से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो या फोटो कुछ लोगों के पास हो सकते हैं, जिनके मिलने से पुलिस की जांच को और मजबूती मिलेगी।
'लापरवाह पुलिस-प्रशासन के खिलाफ होगी सीबीआई जांच'
उधर, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने रविवार को कहा कि जिन पुलिस-प्रशासन की लापरवाही से घटना घटी उनके खिलाफ सीबीआई जांच होगी। उन्होंने कहा कि घटना के दिन लापरवाही बरतने वाले डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारियों की सीबीआई जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर उनको बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस-प्रशासन चाहते तो यह घटना होने से बच सकती थी। डीएम और एसपी यदि सड़क किनारे बैरिकेटिंग कर सड़क खाली करा देते तो शायद घटना नहीं होती।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com