शुक्रवार की शाम केशव प्रसाद मौर्य ने अंग्रेजी के एक अखबार की " मुलायम इज एन आईएसआई एजेंट" शीर्षक की खबर ट्विटर पर साझा की, जिसमें यह आरोप यशवंत सिन्हा द्वारा लगाया गया है। मौर्य ने इस खबर को साझा करते हुए ट्वीट किया, " सपा अध्यक्ष श्री अखिलेश जी यादव जिन्हें आप राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन दे रहे हैं, श्री मुलायम सिंह यादव जी के लिए दिये बयान पर क्या कहेंगे।"