यूपी में बीतें शुक्रवार को बागपत की एक कॉलोनी में एक मामला सामने आया जिसने सभी को चौंका के रख दिया । दरअसल , इस कॉलोनी में एक किशोरी ने एक युवक को भैया कह दिया तो वह इतने मैं भड़क गया और युवती पर तैजाब डालने की थमकी डे डाली। थमकी देने के बाद भी वही थमा नहीं और किशोरी अपने साथ खींचक ले जाने लगा। इस घटना का पूरा विवरण पीड़िता ने कोतवाली के पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी ने तेजाब डालने की दी धमकी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने स्पष्ट किया कि मैं अपना बुआ के घर पर गई थी और तबी नशे में एक धुत युवत को मैंने कहा कि भैया शराब की बदबू आ रही कृप्या दूर खड़े हो जाए। यह सुनकर शराबी भड़क गया और तेजाब डालने की धमकी डे डाली। जिसके बाद युवती में डर पैदा हो गया और वह झहम गई।

युवती ने दर्ज कराया पूरा घटनाक्रम
आपकों बतां दे कि शराबी कथित तौर से लड़की के साथ दुर्वव्यहार कर रहा था । जिसके लेकर लड़की ने विरोध किया तो उस तेजाब डालने की धमकी दे दी।युवती डर गई और जोर-जोर से हंगामा करने लगी। युवती ने तुरंत कोतवाली पुलिस स्टेशन पर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।