उत्तरप्रदेश में शनिवार को धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया हैं। इसमें एक विदेशी नागरिक ने खुद को ब्रिटिश महिला बताकर राज्य के रिटायर उप महानिरीक्षक (डीआईजी) से कथित तौर पर आठ लाख की खुलैआम ठगी कर ली । हालांकि, इस घटना को अंजाम देने वाला एक नाइजीरिया का आम नागरिक है जिसे फिल्हाल यूपी पुलिस ने औपचारिक तौर से गिरफ्तार कर लिया हैं। इस घटना से सारी जुडी जानकारी स्थानीए पुलिस प्रशासन ने सांझा की हैं।