Bangaluru: पैन बेचते बच्चे को शख्स ने दिया Surprise, चेहरे की खुशी देख Users हुए भावुक

Bangaluru: पैन बेचते बच्चे को शख्स ने दिया Surprise, चेहरे की खुशी देख Users हुए भावुक
Published on

Boy Selling Pens Outside Mall: वायरल वीडियो में एक बच्चा मॉल के बाहर पैन बेच रहा था। ऐसे में जब उसे एक युटुब ने देखा तो वह उसे अपने साथ मॉल में ले गया और उसकी पसंद की सारी चीज दिलाई। यह देखकर बहुत से लोगों का दिल भावुक हो उठे। अब इंटरनेट यूजर्स बंदे की खूब तारीफ कर रहे हैं।

शख्स अपने साथ बच्चे को भी ले गए

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक बच्चा मॉल के बाहर पेैन भेजता नजर आया। प्रनेश नामक युटुबर ने अपनी इंस्टा हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है। जिसमें वह बच्चे को अपने साथ मॉल के अंदर ले जाता दिख रहा है और उसे वह सभी चीज खरीद के देता है। जो मासूम बच्चा लेना चाहता था। यह वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pranesh Vk (@wanderer_tn96)

Courtesy : वीडियो को इंस्टाग्राम पर @wanderer_tn96 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

बच्चे को दिलाया मन पसंद चीज

बताया जा रहा है कि उसके पिता की मौत हो गई है। वह रोजाना मॉल के बाहर पैन बेचता है। जिससे मुश्किल से उसकी कमाई हर दिन सौ से डेढ़ सौ रुपए होती है। शख्स वीडियो में बच्चों से पूछता नजर आता है कि उसे क्या चाहिए। इसका जवाब में मासूम कहता है कि उसे नए कपड़े और खाना लेना है। शख्स उसे मॉल के अंदर ले जाता है।

बच्चे के चेहरे की खुशी देख यूजर्स हुए भावुक

वीडियो में बच्चा कहता है कि वह पहली बार मॉल के अंदर आया है। यूट्यूब पर प्रनेश बच्चों के लिए कुछ जोड़ी कपड़े, जूते बेल्ट और खाना खरीदता दिखता है। इसके बाद वह बच्चे को कुछ पैसे भी भी देता है। इस काम के लिए युटुबर की काफी तारीफ हो रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com