Dubai viral video: बाढ़ के बाद लोगों को मिला पैसा कमाने का अवसर, लगाया गजब का दिमाग

Dubai viral video: बाढ़ के बाद लोगों को मिला पैसा कमाने का अवसर, लगाया गजब का दिमाग
Published on

 Dubai viral video: वायरल हो रहे वीडियो में यह देखा जा सकता है कि बाढ़ का पानी एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भर गया है और वहां लोग फंसे हुए हैं।  मुसीबत में पड़े लोगों को निकालने का लोग पैसा ले रहे हैं।  हाल ही में दुबई में आई भीषण बाढ़ को सबने देखा, साथ ही बाढ़ से कई लोगों की जिंदगी प्रभावित हुई तो वहीं कई लोगों ने इस आपदा को पैसा कमाने का अवसर समझ लिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो जिसमें दुबई के लोग बाढ़ में फंसे लोगों को शॉपिंग कार्ट पर बैठा कर पानी से बाहर निकाल रहे हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में यह देखा जा सकता है कि कैसे बाढ़ का पानी एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भर गया है और वहां लोग फंसे हुए हैं. तभी वहां कॉम्प्लेक्स का स्टाफ अपना शॉपिंग कार्ट लेकर पहुंचता है और लोगों को उसमें बैठा कर पानी से सुरक्षित बाहर निकलता नज़र आ रहा है साथ ही निकालने के बदले लोग पैसा भी दे रहे हैं। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो

यूजर्स का रिएक्शन

इस वीडियो को 'just.lol.things' नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक करीब साढ़े दस लाख लोगों द्वारा देखा जा चुका है. तो वहीं वीडियो को जमकर लाइक भी किया गया है. यूजर्स इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। यूजर्स लिख रहें हैं
यूजर- ये लोग अपनी जॉब को भूल कर नए स्टार्टअप की ओर निकल पड़े हैं।
यूजर- अरे भाई क्या दिमाग लगाया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com