
Green Mamba Snake: अपराध करने वाले अपराधियों का ठिकाना सीधा जेल होता है। लेकिन कभी-कभी ये अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले ही फरार हो जाते हैं। जिस कारण पुलिस उस अपराधी को पकड़ने के लिए उसकी तस्वीर वाले पोस्टर पूरे शहर में लगाती है।
लेकिन क्या आपने कभी पुलिस को किसी जानवर के लिए 'वॉन्टेड पोस्टर' लगाते हुए सुना है? शायद ये सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन ये खबर सच है और नीदरलैंड के एक शहर से सामने आई है।
दरअसल, ये खबर नीदरलैंड के टिलबर्ग शहर की है। जहां एक सांप ने पुलिस और स्थानीय नगर पालिका की नाक में दम करके रखा हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में शहर के एक घर में ग्रीन मांबा निकल गया था, यह सांप उस समय पकड़ में नहीं आया था। क्योंकि वो सांप घर के अंदर से ही कहीं भाग निकला था।
ऐसे में पुलिस और नगर पालिका के कर्मचारी परेशान हो गए, क्योंकि ये सांप दुनिया के सबसे खतरनाक और जहरीले सांपों में से एक माना जाता है। ऐसे में इसका खुले में घूमना किसे के लिए भी खतरा हो सकता है।
Green Mamba Snake: वहीं, पुलिस के लिए उस सांप के किसी और को नुकसान पहुंचाने से पहले उसे पकड़ना भी जरुरी था। ऐसे में पुलिस ने एक तरकीब निकाली और सांप का 'वॉन्टेड पोस्टर' जारी किया शहरभर में लगा दिया।
बता दें, ये ट्वीट टिलबर्ग नगर पालिका के ऑफिशियल अकाउंट से लिया गया है।
वहीं, पुलिस ने लोगों को हिदायत दी कि अगर किसी को भी ये ग्रीन मांबा सांप दिखे तो वो उसे पकड़ना तो दूर उसके पास भी जाने की गलती ना करे, क्योंकि ये बहुत जहरीला होता है। पुलिस का कहना है कि ये सांप दिखने पर लोग तुरंत उन्हें सूचित करें, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सांप को पकड़ने के लिए स्निफर डॉग यानी खोजी कुत्तों को भी तैनात किया गया है। इतना ही नहीं, इसके खतरों को देखते हुए एक मेडिकल यूनिट को भी इलाके में तैनात किया गया है, ताकि ये सांप अगर किसी को काट ले तो तुरंत उसका इलाज हो सके, क्योंकि समय पर इलाज न होने से उस इंसान की जान भी जा सकती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।