पत्नी के छोटे कपड़े पहनने पर पति ने मांगा तलाक, वकील ने बताया डिवोर्स की कई वजह

पत्नी के छोटे कपड़े पहनने पर पति ने मांगा तलाक, वकील ने बताया  डिवोर्स की कई वजह
Published on

वैसे तो इंटरनेट पर अजीबोगरीब या हैरान कर देने वाली वीडियो सामने आती है। वहीं इन दिनों इंटरनेट पर एक वकील ने बताया कि कुछ महिलाओं ने उसे शिकायत की। महिलाओं ने कहा कि उनके पति उन्हें ज्यादा वक्त नहीं देते हैं, उन्हें प्यार नहीं करते। ऐसे में वह तलाक लेना चाहती है। वह अपने पतियों से तलाक लेना चाहती हैं।

हर पति-पत्नी के बीच लड़ाई जरूर होती है। हालांकि कई बार यह लड़ाई तलाक तक आ जाता है। कई देशों में तलाक के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं भारत में रहने वाली एक वकील ने बताया कि तलाक लेने की वजह पर एक वीडियो बनाया है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने तलाक लेने के जो वजह बताई वह वजह जानकर आप चौंका जाएंगे।

वकील ने अपनी इस वीडियो में बताया कि उनके पास आने वाली महिलाएं अपने पति से काफी परेशान है क्योंकि उनके पति उन्हें वक्त नहीं देते हैं। उनसे प्यार नहीं करते हैं, खाना नहीं बनाते हैं और कई वजह से वह पति से तलाक लेना चाहती हैं। बता दें, वकील का नाम तान्या आप्पचु कॉल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने तलाक लेने के कुछ खास वजह बताई है।

वीडियो में उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने उन्हें हनीमून के दौरान पति के कम कपड़े पहनने पर तलाक लेने की अर्जी दी। इतना ही नहीं कुछ महिलाओं ने इसलिए भी तलाक की अर्जी दी। क्योंकि पति यूपीएससी की तैयारी कर रहा है और उन्हें समय नहीं दे पा रहा है। वकील यह भी बताया कि पत्नी खाना नहीं बना सकती। बिना नाश्ता किए ऑफिस जाना पड़ता है। इसीलिए तलाक की अर्जी मिली है। वहीं आपको बताते चले कि लोग तान्या के शेयर किए इस वीडियो को खूब देख रहे हैं और इस टॉपिक पर अपनी राय भी दे रहे हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com