शादी को बेहद ही पवित्र हिंदू धर्म में माना गया है। यही वजह है कि हिंदू धर्म में कुंडली मिलाना विवाह से पहले जरूरी होता है। कुंडली मिलाने के दौरान ग्रहों के साथ-साथ लड़के और लड़की के गोत्र का भी खास महत्व होता है। एक ही गोत्र में शादी करना ब्राहम्ण और दूसरे हिंदू समुदायों में अनुचित माना गया है। ज्योतषियों के अनुसार अपशगुन होता है एक ही गोत्र में शादी करना। चलिए कई कारण हैं एक ही गोत्र में ना शादी करेंगे जिसे हम जानते हैं।